सिटी बसों से डॉक्टरों को पहुंचाया ड्यूटी स्थल
ग्वालियर / आपदा नियंत्रण कक्ष में नोएडा तक से आ रहे वीडियो कॉल,    " alt="" aria-hidden="true" /> ग्वालियर. स्मार्ट सिटी ने रविवार से सिटी बसों को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के आवागमन की सुविधा में लगा दिया है। नौ बसों द्वारा डॉक्टरों को उनके ड्यूटी स्थल पर समय पर पहुंचाया…
Image
पीेएम मोदी की अपील पर देश ने पेश की एकता की मिसाल
, जला उम्मीदों का दीया, रोशन हुआ देश, शहर और गांव   " alt="" aria-hidden="true" /> भोपाल|  कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुट का संदेश दिया. मोदी की अपील पर ए…
Image
बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को देना होगा सेल्फ डिक्लेयरेशन - कलेकटर
जबलपुर-   जबलपुर ।कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की आज पुन: अपील की है।  श्री यादव ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य नगरीय निकायों में बाहर से आ रहे लोगों के मूवमेंट को द…
कलेक्टर पहुंचे सेमरा लोधी कोरेनटाइम सेंटर जानी हकीकत रह रहे लोगों का हाल भी जाना  
दमोह | कलेक्टर तरुण राठी आज शाम पथरिया के सेमरा लोधी कोरेनटाइम सेंटर पहुंचे। उन्होंने यहां बाहर से आए 16 मजदूर ग्रामीण जन स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सेंटर में रखा गया है, से चर्चा की, सभी लोग स्वस्थ हैं। श्री राठी ने सभी का हालचाल जाना, भोजन आदि की जानकारी ली, सभी ने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया…
23 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( कोरोना हेल्थ बुलेटिन)
भोपाल -    भोपाल।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 5 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार  सायंकाल तक 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित यानी पॉजिटिव आई है।      अब तक भोपाल में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित प्राप्त हुई है जिसमे …
ब्यावरा में आज पूरी तरह लॉक डाउन   
राजगढ़ | लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आज सोमवार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को सिर्फ अतिआवश्यक सेवाऐं ही चालु रहेगी। बाकि सब्जी, किराना आदि सहित पूरा बाजार बंद रहेगा, साथ ही शहर में आने जाने वाले पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।     अनुविभागीय अधिकारी राजस…