23 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( कोरोना हेल्थ बुलेटिन)
भोपाल - 

 


भोपाल।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 5 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार  सायंकाल तक 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित यानी पॉजिटिव आई है।
     अब तक भोपाल में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित प्राप्त हुई है जिसमे से दो संक्रमित व्यक्ति श्री के के सक्सेना और कु . गुंजन सक्सेना  इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है।   
    प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 97 सैंपल भेजे गए थे जिनमे से अजादुल इस्लाम आयु 28 वर्ष, मोहम्मद सोहिल आयु 22 वर्ष , उमर द्राज आयु 35 वर्ष, समिन शाद आयु 20 वर्ष, शाद आजम आयु 20 वर्ष, इरफान खान आयु 31 वर्ष , कनलेश आयु 55 वर्ष, कैलाश बुंदेला आयु 50 वर्ष, मोहम्मद सरफराज पिता अब्दुल गफ्फार आयु-24 वर्ष  नरेश खटीक पिता लालाराम आयु-55 वर्ष, नरेन्द्र आयु-42 वर्ष, प्रमोद गोयल पिता एन.के. गोयल आयु-46 वर्ष, डॉ. उपेन्द्र कुमार दुबे आयु-64 वर्ष, डॉ. हिमांशु जायसवाल आयु-38 वर्ष, डॉ. सत्येन्द्र पाण्डेय आयु-38 वर्ष, राजकुमार गर्ग आयु-56 वर्ष, उमरदीन आयु 40 वर्ष, अल्लुदिन आयु 60 वर्ष, अब्दुल्लाह आयु 15 वर्ष, नवाज आयु 28 वर्ष, गुफरान आयु 37 वर्ष, ममनून आयु 27 वर्ष कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गए हैं। इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 40 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव हो गये हैं।
    उल्लेखनीय है कि पाजेटिव आए ये सभी लोग या तो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है या फिर जमात से आए हुए व्यक्तियों में से  है। कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति अभी नहीं है इसलिए भोपाल जिला वासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।