राजगढ़ | लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आज सोमवार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को सिर्फ अतिआवश्यक सेवाऐं ही चालु रहेगी। बाकि सब्जी, किराना आदि सहित पूरा बाजार बंद रहेगा, साथ ही शहर में आने जाने वाले पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा संदीप अस्थाना ने बताया कि इस के लिए पुलिस प्रशासन के साथ नगरीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त रूप से सम्पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
ब्यावरा में आज पूरी तरह लॉक डाउन