कलेक्टर पहुंचे सेमरा लोधी कोरेनटाइम सेंटर जानी हकीकत रह रहे लोगों का हाल भी जाना  
 


दमोह | कलेक्टर तरुण राठी आज शाम पथरिया के सेमरा लोधी कोरेनटाइम सेंटर पहुंचे। उन्होंने यहां बाहर से आए 16 मजदूर ग्रामीण जन स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सेंटर में रखा गया है, से चर्चा की, सभी लोग स्वस्थ हैं। श्री राठी ने सभी का हालचाल जाना, भोजन आदि की जानकारी ली, सभी ने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया।
      उन्होंने यहां आरआरटी दल से भी चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना की। टीम में फार्मासिस्ट आशीष सिंह, एमपीडब्ल्यू धनीराम पटेल शामिल रहे। इस अवसर पर एसडीएम भारती देवी मिश्रा, तहसीलदार आलोक जैन, बीएमओ डॉक्टर मिंज, डॉक्टर दिनेश पटेल, डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डीसीएम रत्नेश दुबे सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।